MP Breaking: सीएम का बड़ा फैसला, श्योपुर-शिवपुरी में बाढ़ में फंसे लोगों को किया जाएगा एयरलिफ्ट

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 2, 2021

मध्य प्रदेश के श्योपुर और शिवपुरी में बाढ़ में फंसे लोगों को अब जल्द ही एयरलिफ्ट किया जाएगा। बताया जा रहा है कि बारिश के कहर के बीच सरकार ने एयरफोर्स से मदद मांगी है। तेज बारिश की वजह से श्योपुर में तीन दिन से ऑपरेशन चलाया जा रहा है। क्योंकि यहां पार्वती और कूनो नदी में काफी लोग फंसे हुए हैं। हालांकि अभी तक तो सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है लेकिन इन्हें वहां से बाहर लेन के लिए एयरलिफ्ट किया जाएगा जिसकी मांग एयरफोर्स से की गई है। बता दे, मध्य प्रदेश सरकार ने बाकी फसें हुए लोगों को एयरलिफ्ट करने एयरफोर्स से संपर्क किया है।

वही सीएम शिवराज सिंह चौहान की बैठक में शिवपुरी में बारिश के हालात पर चर्चा हुई। बता दे, बैठक के बीच मुख्यमंत्री ने शिवपुरी कलेक्टर से चर्चा की है। साथ ही विभाग ने बारिश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए इस पर प्रेजेंटेशन भी दिया है। शिवपुरी में पार्वती नदी में आई बाढ़ में कुछ गांव फंस गए हैं। SDRF मौके पर है, NDRF की टीम रवाना हो चुकी है। SDRF की अतिरिक्त टीम को ग्वालियर और जबलपुर से भेजने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, सीएम ने शिवपुरी और श्योपुर प्रशासन को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम शिवराज ने गृह मंत्री, राजस्व मंत्री को भी स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।