MP: हवाई यात्रा पर पड़ा बारिश का असर, विमान को किया डाइवर्ट

Akanksha
Published on:

भोपाल। देश में मोनसून का आगाज बहुत तबाहीभरा रहा। कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से लोगो को कई मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर भारी बारिश की वजह से सड़के सैलाब बन गई है और नदियां उफान पर आ गई है। हिमाचल में तो हर दिन कोई न कोई बड़ा हादसा सामने आ रहा है। कई राज्यों की ट्रेन के रूट डाइवर्ट हो रहे है तो कई ट्रैन कैंसिल हो रही है। जिसके चलते अब एक बड़ी खबर मध्य प्रदेश से भी सामने आई है। दरअसल, एमपी में भी भारी बारिश हो रही है वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट भी जारी कर दिए है।

वहीं अब बिगड़े मौसम के कारण रविवार को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही पर असर पड़ा। बंगलूरू से भोपाल आने वाली इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E6011 को दिल्ली डायवर्ट किया गया। गौरतलब है कि, इस डायवर्सन से यात्रियों को मुसीबतो का भी सामना करना पड़ेगा।