पद्म विभूषण से सम्मानित बिरजू महाराज को मोरारीबापू की श्रद्धांजलि

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 19, 2022

देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित कथक नृत्य सम्राट पद्म विभूषण श्री पंडित बिरजू महाराज के निधन का समाचार प्राप्त हुआ। उनके साथ पुराना परिचय था। चित्रकूटधाम के साथ उनका विशेष संबंध रहा है। चाहे हनुमान जयंती का अवसर हो या कोई अन्य कार्यक्रम, जब भी हमने उनसे अनुरोध किया, उन्होंने सदैव तलगजरडा में अपनी उपस्थिति दी।

नृत्य के अलावा, वे गायन और वाद्ययंत्र बजाने में भी कुशल थे। ऐसे महापुरुष के निधन का समाचार जब मिलता है तो अत्यन्त दुःख होता है । मैं उनकी चेतना को प्रणाम करता हूं और उनके निर्वाण की प्रार्थना करता हूं। उनके निजी परिवार और उनके विस्तृत शिष्य परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। जय सियाराम।