केरल में मानसून ने दी दस्तक, इस साल 101 फीसदी बारिश की संभावना

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 3, 2021
monsoon update

केरल में आज यानी गुरुवार को मानसून ने दस्‍तक दे दी है. हालांकि मानसून दो दिन की देरी से पहुंचा है. लेकिन भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि इस साल अगर मात्रात्‍मक रूप से बात करें तो 101 फीसदी बारिश होने के आसार हैं. इस साल मानसून सामान्‍य रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार इस साल मानसून का दक्षिण-पश्चिम मानसून के उत्तर व दक्षिण भारत में सामान्य, मध्य भारत में सामान्य से अधिक और पूर्व व पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम रहने का अनुमान है.

इससे पहले आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया था कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की वर्षा सामान्य सामान्य दीर्घावधि औसत के 96 से 104 प्रतिशत होने की संभावना है. उनके अनुसार मात्रात्मक रूप से देश में मानसून की बारिश के एलपीए के 101 प्रतिशत होने की संभावना है.

केरल में आमतौर पर मानसून एक जून को पहुंचता है. आईएमडी ने इससे पहले मानसून के यहां 31 मई या इससे चार दिन अधिक या पहले पहुंचने का अनुमान लगाया था, लेकिन 30 मई को उसने कहा था कि केरल में अभी मानसून आने की स्थिति नहीं बनी है. फिर गुरुवार को मानसून की दस्‍तक की बात कही थी.