जानलेवा बना मानसून..बारिश, बाढ़, भूस्खलन और बिजली के कारण अब तक 175 लोगों की मौत

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: July 12, 2024

देश के कई राज्यों में बारिश ने तबाही मचा रखी है। असम की बात करें तो असम में आसमानी आफत ने अलग ही व्यवहार किया है। असम में भारी बारिश के कारण कई गांव जलमग्न हो गए हैं। असम में ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों में बढ़ते जल स्तर ने स्थिति खराब कर दी है।

ब्रह्मपुत्र नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. फिलहाल असम के 26 जिलों में बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या 17 लाख तक पहुंच गई है. हालांकि 7 और लोगों की मौत के साथ यह आंकड़ा 92 तक पहुंच गया है।

असम में बाढ़ के कारण कई लोग अपने घरों में फंस गए हैं। सड़कों पर इतना पानी है कि एनडीआरएफ के साथ-साथ बचाव दल नावों के जरिए ही लोगों तक पहुंच रहे हैं. रेस्क्यू टीम द्वारा बाढ़ में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है. इसलिए अन्य लोगों तक आवश्यक राहत सामग्री के साथ-साथ भोजन के पैकेट भी पहुंचाए जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में भी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है. पहाड़ों पर बारिश के कारण उत्तर प्रदेश में नदियां उफान पर हैं। जिनमें कई नदियां खतरनाक स्तर पर पहुंच गई हैं. सरयू, घाघरा और राप्ती नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बलरामपुर और लखीमपुर में बाढ़ जनित हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई है। बाढ़ से लखीमपुर के कई गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

125 से ज्यादा गांव जलमग्न हो गए हैं। पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती समेत 12 जिलों के करीब 800 गांव बाढ़ जैसे हालात में हैं। सबसे खराब स्थिति पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में बचाव कार्य में जुटी हैं।

उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में बारिश, बाढ़ और बिजली गिरने से पिछले 24 घंटों में 56 लोगों की मौत हो गई है. अकेले उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से 52 लोगों की मौत हो गई है। यूपी में बाढ़ जनित हादसों में 32 लोगों की जान जा चुकी है।

इस बीच भारी बारिश को लेकर बिहार के सभी जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. बिहार के गोपालगंज और मधुबनी में भारी बारिश हुई. इसके कारण गंडक, कोसी, बागमती, कमला समेत कई नदियों में बाढ़ जैसे हालात हैं, बेतिया, मोतिहारी, गोपालगंज, मधुबनी, सुपौल, अररिया समेत कई जिलों में घोड़ापुर आ गया है. बिहार में पिछले 24 घंटे में बिजली गिरने से 21 लोगों की मौत हो गई है।