MPL से सीधे IPL तक, मध्य प्रदेश के क्रिकेटरों ने बनाई अपनी जगह, MPCA महाआर्यमन सिंधिया ने कही ये बात

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 17, 2025
mahaaryaman scindia

इस साल आईपीएल की नीलामी में मध्य प्रदेश के कई खिलाड़ियों को टीमों ने शामिल किया है। इनमें अधिकांश खिलाड़ी वे हैं जिन्होंने मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग (एमपीएल) में अपनी प्रतिभा दिखाई। इस लीग की शुरुआत करने वाले एमपीसीए अध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया इस उपलब्धि को लेकर उत्साहित हैं। उनका कहना है कि मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों का आईपीएल में चयन होना गर्व की बात है। इस बार कुल 14 खिलाड़ियों का चयन हुआ है और उनका उद्देश्य इसे और बढ़ाना है, ताकि राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व मजबूत हो और नए टैलेंट को आगे आने का अवसर मिले। युवाओं को मौका देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

सिंधिया ने एमपीएल की सफलता को किया रेखांकित

महाआर्यमन सिंधिया ने बताया कि मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग राज्य के युवा खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण लॉन्चिंग प्लेटफॉर्म बन चुकी है। पिछले सत्र में अनिकेत वर्मा की तरह इस बार दो पुरुष खिलाड़ी शिवांग कुमार और मंगेश यादव ने केवल एमपीएल में अपने प्रदर्शन के बलबूते आईपीएल में स्थान बनाया है। इसके साथ ही, एमपीएल महिला टूर्नामेंट ने प्रदेश की बेटियों के लिए भी नए अवसर और रास्ते खोल दिए हैं।

मध्यप्रदेश की खिलाड़ी बनीं राष्ट्रीय स्टार

पिछले साल शुरू हुई महिला एमपीएल से इस बार चार खिलाड़ियों को डब्ल्यूपीएल में खेलने का अवसर मिला है। क्रांति गौड़ (यूपी वॉरियर्स), संस्कृति गुप्ता (मुंबई इंडियंस), राहिला फिरदौस (मुंबई इंडियंस), पूजा वस्त्राकार (आरसीबी) और अनुष्का शर्मा (गुजरात जायंट्स) अब विभिन्न आईपीएल टीमों का हिस्सा हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग (एमपीएल) ने प्रदेश की क्रिकेट प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाई है, और इसमें कई ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्हें अब तक राज्य की सीनियर टीम में खेलने का अवसर नहीं मिला था।