25 दिसंबर को लखनऊ को मिलेगा नया गौरव, पीएम मोदी करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, सीएम योगी ने किया निरिक्षण

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 17, 2025

लखनऊ की बसंतकुंज योजना में निर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को आयोजित समारोह में करेंगे। कार्यक्रम को लेकर आसपास के जिलों से आने वाले लगभग डेढ़ लाख अतिथियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

आयोजन स्थल तक लाए जाने वाले मेहमानों को सुबह बसों में ही नाश्ता उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि कार्यक्रम स्थल पर लंच की व्यवस्था रहेगी। पीने के लिए सभी को एक-एक लीटर बोतलबंद पानी दिया जाएगा। ये निर्णय आयोजन की तैयारियों को लेकर हुई विशेष बैठक में लिए गए।

आयोजन की व्यवस्थाओं के संचालन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधियों को भी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। जनप्रतिनिधि अपने-अपने विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों से बसों के माध्यम से अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाएंगे। प्रत्येक क्षेत्र से आने वाली बसों की संख्या और उनके निर्धारित पार्किंग स्थलों को भी अंतिम रूप दे दिया गया है।

आयोजन में लगभग दो हजार बसों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए पार्किंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बसों में अतिथियों को उपलब्ध कराया जाने वाला नाश्ता लगभग 85 रुपये प्रति व्यक्ति की लागत का होगा, जिसके लिए मेन्यू भी तय कर लिया गया है। इसके अलावा, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल के लिए पानी के जार और टैंकरों की व्यवस्था की जाएगी।

65 एकड़ में विकसित राष्ट्र प्रेरणा स्थल

राष्ट्र प्रेरणा स्थल 65 एकड़ में विस्तृत है, जिसके निर्माण पर लगभग 232 करोड़ रुपये की लागत आई है। परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 65-65 फीट ऊंची भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जिनके निर्माण पर करीब 21 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।