देशभर में मानसून ने फिर पकड़ी रफ़्तार, इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट

Mohit
Published on:

देशभर में मानसून ने फिर अपनी रफ़्तार पकड़ ली है. कई राज्यों में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं आज यानी बुधवार को दिल्ली में भी सुबह की शुरुआत तेज बारिश के साथ हुई. तेज बारिश के कारण दिल्ली व आसपास के इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम है और कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. भारतीय मौसम विभाग ने भी आगामी कुछ दिनों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 4 सितंबर तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई सकती है. गौरतलब है कि उत्तर भारत में तेज बारिश के कारण कई नदियां उफान पर है.

मौसम विभाग ने दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कई हिस्सों में आज के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है. IMD के अनुसार दिल्ली के अधिकांश स्थानों (लोधी रोड, आइजीआइ एयरपोर्ट), एनसीआर (गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, इंदिरापुरम, लोनी देहात, हिंडन एएफ, गाजियाबाद, दादरी) के आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो सकती है. साथ ही हरियाणा के तोशाम, महम, हांसी, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, नारनौल, महेंद्रगढ़, कोसली, फरुखनगर, बावल, नूंह, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, महम, सोहाना, होडल, पलवल और उत्तर प्रदेश के खुर्जा, मथुरा, राया, बरसाना और नंदगांव में अगले कुछ घंटों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.