भंवर सिंह शेखावत को मनाने में जुटे मोघे, कहा भंवर सिंह की पीड़ा स्वाभाविक है

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 26, 2020

इंदौर। पिछले विधान सभा चुनाव में बदनावर के बागी नेता राजेश अग्रवाल को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा वापस भाजपा में लाए जाने के खिलाफ भाजपा नेता भंवर सिंह शेखावत ने बिगुल बजा दिया है।शेखावत के तेवरों को देखकर भाजपा भी सकते में है ।


भंवर सिंह शेखावत को मनाने की जवाबदारी वरिष्ठ भाजपा नेता और बदनावर विधानसभा सीट के भाजपा प्रभारी कृष्ण मुरारी मोघे को दी गई है। मोघे ने शेखावत को मनाने के प्रयास प्रारंभ कर दिए। मोघे ने कहा कि उनकी इस मामले में शेखावत से चर्चा हुई है। और उम्मीद है कि जल्द ही भी बदनावर में जवाबदारी संभाल लेंगे।

मोघे ने कहा कि भंवर सिंह शेखावत की पीड़ा स्वाभाविक है लेकिन वर्तमान हालात में राजेश अग्रवाल के बीजेपी में वापस आने से यहां अनुकूल वातावरण बना है। मोघे ने दावा किया कि बीजेपी सौ प्रतिशत बदनावर सीट जीतेगी क्योंकि यहां राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की अच्छी पैठ है।