मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ मुहिम से अब भारत में बनेंगे लैपटॉप-कंप्यूटर,आयात पर लगा बैन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 3, 2023

मोदी सरकार ने लैपटॉप और कंप्यूटर के आयात (Import ) पर बड़ा फैसला लिया है। अब आप Laptops-Computers का आयात नहीं कर सकेंगे इसपर केंद्र सरकार ने गुरुवार को बैन लगा दिया है। यह फैसला ‘मेक इन इंडिया’ के लिए मोदी सरकार ने लिया है। सरकार का कहना है कि बैन किए गए इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स को एक शर्त के साथ आयात की अनुमति दी जा सकेगी अगर आयातित सामान का उपयोग केवल बताए गए उद्देश्यों के लिए ही किया जा रहा हो कंपनी को तभी आयात की अनुमति दी जाएगी। साथ ही प्रतिबंधित किए गए सामानों के आयात के लिए वैध लाइसेंस लेना जरूरी होगा।

इससे मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट में व लोकल मैन्युफैक्चर्स के साथ ही ऐसी विदेशी कंपनियों को भी फायदा होगा। जिसका सीधा असर भारत की इकॉनमी में 10 % तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इससे भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में भी इजाफा देखने को मिलेगा।