लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम के शुरूआती रूझानों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत नही मिल रही है। हालांकि एनडीए को पूर्ण बहुमत दिख रही है। एनडीए गुट को 295 सीटों पर बढ़त दिख रही है। वहीं अब सरकार बनाने के लिए सहयोगियों का साथ बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। इसमे सबसे प्रमुख बिहार की जनता दल यूनाइटेड और आंध्रा की टी डी पी। बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ सरकार बनाती है तो इन दोनों दलों का साथ महत्वपूर्ण हो जाता है।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रबाबू नायडू से फोन पर बात की है। हालांकि दोनो पार्टियों का इतिहास दलबदल का रहा है। ऐसे में मोदी सरकार बनाने में मुश्किलें हो सकती है। जदयू और टीडीपी के पास अब सत्ता की चाभी मौजूद है। अभी तक के रूझानों की बात करें तो एनडीए को 295 सीट मिलती दिख रही तो विपक्षी गुट को 230 के लगभग और अन्य को 5 सीटें । हालांकि अभी अंतिम परिणाम बांकी है।










