चाय में कीड़े मिलने पर MLA का रौद्र रूप आया सामने, मैनेजर-वेटर गिरफ्तार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 13, 2021

पटना। बिहार के हाजीपुर में एक प्याली चाय पर हंगामा मच गया। इस चाय पर बवाल कुछ इस तरह मचा कि,विधायक (MLA) ने आसमान सिर पर उठा लिया। यह मामला इतना बढ़ गया कि, इसके बीच पुलिस को आना पड़ा। जिसके बाद पुलिस ने चाय परोसने वाले वेटर और मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, यह मामला हाजीपुर के वीवीआईपी गेस्ट हाउस का है। यहां महुआ से RJD विधायक मुकेश रौशन एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। चाय पिने विधायक सीधे सरकारी सर्किट हाउस पहुंचे।

ALSO READ: क्या Delta से ज्यादा खतरनाक होगा Omicron, भारत के लिए एक्सपर्ट ने जारी की चेतावनी

उन्होंने चाय का ऑर्डर दिया और प्याली भर चाय पी, लेकिन विधायक मुकेश रौशन ने चाय की प्याली से 2-4 घूट पी कि उनकी नजर चाय की प्याली में तैरते कीड़ो पर पड़ी। वहीं चाय की प्याली में तैरते कीड़ों को देख विधायक मुकेश रौशन ने आसमान सिर पर उठा लिया। चीखते-चिल्लाते विधायक को देख सरकारी अतिथि गृह के वेटर-मैनेजर भागे-भागे पहुंचे। हंगामे के बीच पुलिस आ गई।

इसके बाद पुलिस ने विधायक के हाथों में चाय के प्याले की जांच की। प्याली में कीड़ों की तस्दीक हुई तो जांच किचन तक पहुंच गई इसके फिर वेटर और मैनेजर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।