विधायक आकाश की फ़िल्म ‘प्रसन्न महादेव’ ने बनाया रिकॉर्ड, 12 घंटे में एक लाख लोगों ने देखी

Akanksha
Published on:

इंदौर: आज विधानसभा 3 के युवा विधायक आकाश विजयवर्गीय की शार्ट फ़िल्म प्रसन्न महादेव सोशल मीडिया पर रिलीज हुई और रिलीज होते ही फ़िल्म ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रिलीज़ को अभी 12 घंटे भी नही हुए थे कि फ़िल्म को 1 लाख से अधिक लोगो ने देख लिया। जिसने भी फ़िल्म देखी वो फ़िल्म की तारीफ किए बगैर भी नही रह पा रहा है । फ़िल्म में न सिर्फ धर्म और विज्ञान की समानता को बहुत सरलता से समझाया गया है बल्कि उसका उपयोग कर हमारे जीवन की समस्या और उस समस्या के समाधान को भी बहुत अच्छे से दिखाया गया है।

धर्म और विज्ञान के जैसा संगम इस फ़िल्म में देखने मे आया है वैसा अब तक शायद ही कही और देखने को मिला हो। फ़िल्म में आकाश का लेखन तो अच्छा है ही साथ ही फ़िल्म का डायरेक्शन, स्क्रीन प्ले और संगीत भी बहुत अच्छा है। कुल मिलाकर प्रसन्न महादेव विधायक आकाश विजयवर्गीय का एक अच्छा प्रयास है जो कि कई लोगो के जीवन को सही दिशा दे सकता है।