इंदौर के होटल में मिली गुजरात से अपहरण की गई नाबालिग, आरोपी गिरफ्तार

Shivani Rathore
Updated:

इंदौर : अक्सर आपने देखा होगा इंदौर में कई सारी अपहरण जैसी वारदातों का खुलासा होता रहता है। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है जिसमें इंदौर क्राइम ब्रांच को गुजरात के अहमदाबाद पुलिस ने जानकारी दी कि शहर के वटवा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग का अपहरण हो गया है।

जिसकी जानकारी में  यह सामने आया है कि जिस आरोपी ने उसका अपहरण किया है वह उसे इंदौर की ओर लेकर निकला है साथ ही उसकी आखिरी लोकेशन भी इंदौर की ही आ रही है। सूचना मिलते ही इंदौर क्राइम ब्रांच ने तफ्तीश शुरू की और आरोपी को इंदौर के ही एक होटल से ढूंढ  निकाला जिसका नाम इमरोज नफीस अहमद मेव निवासी है । हालांकि  होटल से युवक के मिलते ही पुलिस ने होटल में छापा मार कार्रवाई की और युवक को अपनी गिरफ्त में लिया है।

वहीं उससे जब सख्ती से पूछताछ की गई तो युवक ने बताया कि उसने अहमदाबाद से बच्ची का अपहरण किया था और उसे लेकर इंदौर आया था. फिलहाल जानकरी के मुताबिक बच्ची सही सलामत है और  जल्द ही पुलिस के द्वारा बच्ची को अपने परिवार के हाथों में सौंप दिया जाएगा।