गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती को लेकर जारी की एडवाइजरी, दिए सख्त निर्देश, कहा- माहौल बिगाड़ने वालों पर…

नई दिल्ली। रामनवमी के मौके पर देश में कई हिस्सों में हिंसा भड़की थी। देशभर में कल हनुमान जयंती मनाई जाएगी। हनुमान जयंती को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। गृह मंत्रालय की इस एडवाइजरी में सभी राज्य सरकारों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है कि वे हनुमान जयंती के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें।

गृह मंत्रालय ने पिछले सप्ताह रामनवमी के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर ही सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है। गृहमंत्री कार्यालय के द्वारा ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि, गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती की तैयारी को लेकर सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। सरकारों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले किसी भी कारक की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि वे सुनिश्चित करें कि त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए। गृह मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिया है कि वे ऐसी घटनाओं की निगरानी रखें, जिनसे समाजिक सौहार्द बिगड़ने का खतरा पैदा हो। एडवाइजरी में सभी राज्यों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने को कहा गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, हनुमान जयंती 6 अप्रैल को मनाई जाएगी।

गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती को लेकर जारी की एडवाइजरी, दिए सख्त निर्देश, कहा- माहौल बिगाड़ने वालों पर...

Also Read – कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब अदालत में वर्चुअली पेश हो सकेंगे वकील

बता दें कि, राम नवमी के अवसर पर बिहार, बंगाल और झारझंड में कई जगहों पर हिंसक घटनाएं हुईं। बंगाल में भी हिंसक घटनाओं के बाद बीजेपी और सत्ताधारी टीएमसी आमने-सामने आ गई। दिल्ली पुलिस के जवानों ने हनुमान जन्मोत्सव से एक दिन पहले यानी कि आज जहांगीरपुरी इलाके में फ्लैग मार्च निकाला।