कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब अदालत में वर्चुअली पेश हो सकेंगे वकील

Share on:

नई दिल्ली। देश में पिछले कई दिनों से थमा हुआ कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है। पिछले कई दिनों से कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी नजर आ रही है। भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने बुधवार को वकीलों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने अधिवक्ताओं को कोर्ट में वर्चुअली पेश होने की अनुमति दे दी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्य न्यायाधीश ने ये फैसला लिया है। सीजेआई ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वकीलों को सुनने का इच्छुक है।

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला की एक पीठ ने कहा कि अदालत वकीलों को ‘हाईब्रिड मोड’ से पेश होने की अनुमति देने को तैयार है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘अखबारों की रिपोर्ट बताती है कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में अगर वकील अदालत के सामने वर्चुअली रूप से पेश होना चाहते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं।

Also Read – इंदौर की नवनियुक्त निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह ने संभाला पदभार, कहा- जल्द हटाए जाएंगे अतिक्रमण

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, भारत में आज 4 हजार 435 नए कोविड संक्रमण दर्ज किए, जो 163 दिनों में एक दिन की सबसे बड़ी छलांग है। भारत में कोविड के मामलों में पिछले कुछ दिनों में वृद्धि देखी गई है। अभी 23,091 मरीजों का इलाज देश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। हालाँकि 2069 लोग स्वस्थ्य भी हुए है।