गृह मंत्रालय का बयान, 30 नवंबर तक कंटेनमेंट जोन में जारी रहेगा लॉकडाउन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 27, 2020

नई दिल्ली : कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय द्वारा एक बड़ा बयान जारी किया गया है. मंत्रालय ने कंटेंटमेंट जोन में लागू लॉकडाउन को आगे बढ़ाकर इसे 30 नवंबर 2020 तक कर दिया है. मंगलवार को भारत सरकार द्वारा रि-ओपनिंग की गाइडलाइंस को आगे बढ़ाने संबंधित अहम फ़ैसला लिया गया. इसके तहत 30 सितंबर को जारी गाइडलाइंस अब 30 नवंबर तक लागू रहेगी.

गैरतलब है कि देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार 24 मार्च को लॉकडाउन का ऐलान किया था. देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू हो गया था. देश में करीब 3 माह की अवधि तक सख़्त लॉकडाउन लागू था. लेकिन इसके बाद सरकार द्वारा अनलॉक की प्रक्रिया को अपनाया गया. देश में इसके बाद कंटेंटमेंट जोन को छोड़कर हर स्थान को लॉकडाउन से मुक्त किया गया, हालांकि अब भी कंटेंटमेंट जोन में लॉकडाउन लागू है और अब इसकी समय सीमा में सरकार द्वारा और इज़ाफ़ा कर दिया गया है.

नई गाइडलाइन्स के मुताबिक़…

देश में अब कंटेंटमेंट जोन में नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक़ कंटेंटमेंट क्षेत्र में जरूरी गतिविधियों की ही इजाज़त मिलेगी. मंत्रालय ने संबंधित जिलों और राज्यों को सख़्ती के साथ नियमों के पालन के लिए कहा है. राज्य और केंद्र शासित प्रदेश केंद्र सरकार की अनुमति के बिना किसी भी कंटेनमेंट जोन के बाहर लॉकडाउन नहीं लगा सकेंगे. 65 वर्ष से अधिक के बुजुर्गो, 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को घर पर ही रहने की सलाह भी दी गई. साथ ही सभी को मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए भी कहा गया है.