मंत्री उषा ठाकुर ने किया अध्यक्ष का पदभार ग्रहण

Akanksha
Published:

इंदौर : पर्यटन, संस्‍कृति एवं अध्‍यात्‍म, मंत्री उषा ठाकुर ने म.प्र. राज्‍य पर्यटन विकास निगम के भदभदा रोड स्थित पर्यटन भवन, मुख्‍यालय भोपाल पहुंचकर निगम के अध्‍यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया। निगम के प्रबंध संचालक एस.विश्‍वनाथन ने ठाकुर को इकाईयों एवं निगम द्वारा किये जा रहे निर्माण एवं विकास कार्यों सहित निगम की गति‍विधियों से अवगत कराया। तत्‍पश्‍चात ठाकुर ने प्रबंध संचालक सहित निगम के विभागाध्‍यक्षों के साथ आगामी योजनाओं पर भी गहन चर्चा की, जिसके अन्‍तर्गत प्रदेश में पर्यटकों के आगमन में वृद्धि व उनकी सुरक्षा हेतु आवश्‍यक कदम उठाये जाने पर जोर दिया, ठाकुर द्वारा निगम के अधिकारियों को वर्तमान योजनाओं को शीघ्र क्रियान्वित करने हेतु निर्देंशित भी किया गया साथ ही उन्‍होंने कहा की मध्‍य प्रदेश में पर्यटन की असीम संभावनाऐं है, इसे देश ही नहीं विश्‍व के मानचित्र पर उभारने के लिए भी आवश्‍यक कदम उठाये जायेंगे। इससे पूर्व मंत्री सुश्री ठाकुर ने अधिकारियों के साथ निगम मुख्‍यालय पर्यटन भवन का निरीक्षण भी किया।