महिला के सवाल पर असहज हुए मंत्री सिलावट

Akanksha
Published:

भोपाल: कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए मंत्री तुलसी सिलावट के सामने बैठक में महिला ने उठाया सवाल उठाते हुए महिला बोली कि अभी तक आप कांग्रेस में थे अचानक आप बीजेपी में आ गए, कैसा लगा आपको? साथ ही महिला बोली कि अपने अच्छी खासी सरकार गिरा दी, कैसा महसूस हुआ आपको? महिला के इन प्रश्नो को सुन कर वह मौजूद सारे लोगों की नज़र महिला पर ही टिकी रह गई साथ ही महिला ने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा कि अगर बात करे किसानों की तो कुछ दिन पहले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया था की इतने लोगो का कर्ज़ा माफ़ हुआ है, फिर अचानक ज्योतिरादित्य सिंध्या ने बोल दिया कि किसी का कर्ज़ा माफ़ नहीं हुआ है|

इतने में मंत्री तुलसी सिलावट असहज हो गए|