“खेल दिवस” पर मंत्री सिलावट ने हॉकी खिलाड़ियों को वितरित की खेल सामग्री

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 29, 2021

इंदौर 29 अगस्त, 2021
मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाये जाने वाले खेल दिवस के उपलक्ष्य पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट द्वारा आज प्रकाश हॉकी क्लब के खिलाड़ियों को खेल सामग्री वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डेली कॉलेज मेन रोड़ पर किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री महेंद्र हार्डिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। मंत्री सिलावट ने कहा कि इंदौर जिले के खिलाड़ी ना केवल देश एवं विश्व स्तर पर सफलता के नये किर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।

Also Read: 4 दिन में तीसरी बार ब्लास्ट का शिकार हुआ काबुल, 2 की मौत

इसलिये हमारा भी दायित्व है कि इन सभी खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान की जाये, जिसके लिये शासन द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ियों और सभी कोच से मुलाकात की और उनके द्वारा अर्जित की गई सफलताओं के लिये शुभकामनाएं भी दी। तद्पश्चात मंत्री श्री सिलावट ने खिलाड़ियों को पुरस्कार भी वितरित किये।

"खेल दिवस" पर मंत्री सिलावट ने हॉकी खिलाड़ियों को वितरित की खेल सामग्री