मंत्री सिलावट ने किया कुण्डलिया डेम का निरीक्षण

Shivani Rathore
Published:

इंदौर : जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने राजगढ़ सांसद श्री रोडमल नागर के साथ रविवार 10 जनवरी को राजगढ़ स्थित मोहनपुरा एवं कुण्डलिया डेम का निरीक्षण किया। मंत्री श्री सिलावट ने डेम के निरीक्षण के दौरान पायी गई अनियमितताओं में सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

तत्पश्चात उन्होंने विभागीय अधिकारियों से डेम की सिंचाई व्यवस्था के बारे में जानकारी भी ली। उन्होंने जलप्रदाय योजना अन्तर्गत बाँध से पाइप लाइन के माध्यम से राजगढ़ जिले के ग्रामों में नल का पानी पहुंचाने हेतु किये जा रहे कार्य के प्रगति की भी समीक्षा की।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश की पहली बड़ी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना राजगढ़ व आगर मालवा जिले की सीमा पर 3 हजार 448 करोड़ की लागत से कालीसिंध नदी पर कुंडालिया वृहद सिंचाई परियोजना के अंतर्गत डेम का निर्माण किया गया है। कुण्डलिया सिंचाई परियोजना के माध्यम से राजगढ़ और आगर जिले में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।