माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन: भारत समेत दुनियाभर में अफरातफरी, इन जरूरी सेवाओं पर पड़ा भारी असर

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 19, 2024

नई दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में गड़बड़ी के कारण भारत समेत दुनियाभर में अफरातफरी मच गई है. इस ग्लोबल आउटेज से दुनियाभर की कई जरूरी सेवाएं ठप पड़ गई हैं. एयरपोर्ट, बैंक, रेलवे, स्टॉक एक्सचेंज से लेकर न्यूज चैनलों तक, हर क्षेत्र में काम प्रभावित हुआ है.

प्रभावित हुईं ये सेवाएं:
एयरपोर्ट: लंदन स्टॉक एक्सचेंज की सेवाएं ठप हो गई हैं. अमेरिका में सैकड़ों उड़ानें रोक दी गई हैं.

बैंक: बैंकिंग लेनदेन में दिक्कतें आ रही हैं.

रेलवे: रेलवे टिकट बुकिंग और ट्रेन संचालन प्रभावित हुआ है.

स्टॉक एक्सचेंज: शेयर बाजार में कारोबार ठंडा पड़ गया है.

न्यूज चैनल: कई चैनलों का प्रसारण ठप पड़ गया है.
क्या है कारण?

माइक्रोसॉफ्ट ने अभी तक आउटेज का कारण नहीं बताया है. कंपनी ने कहा है कि वह इस समस्या का समाधान करने के लिए काम कर रही है.

मॉइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई गड़बड़ियों पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि ऑस्ट्रेलियाई लोगों विश्व स्तर पर सामने आ रही दिक्कतों से चिंतिंत हैं। मेरी सरकार राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक के साथ मिलकर काम कर रही है.

क्या होगा आगे?
यह अनुमान लगाया जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट कुछ घंटों के अंदर इस समस्या का समाधान कर लेगा. तब तक, लोगों को इन जरूरी सेवाओं में बाधा का सामना करना पड़ सकता है.