MP

महबूबा मुफ्ती का बयान पड़ा भारी, इन नेताओं ने नाराज होकर दिया पार्टी से इस्तीफा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 26, 2020

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का तिरंगे वाला बयान अब उनपर ही भारी पद गया है। इसी कड़ी में सोमवार को महबूबा के इस बयान से नाराज पीपुल्स डेमोक्रेटिक के तीन नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इन नेताओ में टी.एस. बाजवा, वेद महाजन और हुसन ए वफ़ा शामिल है। नेताओं ने ने पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को पत्र लिखा, और उनके बयान पर नाराजगी जताई है। बता दे कि, बीते दिनों महबूबा मुफ्ती ने एक बयान दिया था जिसमे उन्होंने कहा था कि, जब तक घाटी में आर्टिकल 370 के निरस्त प्रावधान दोबारा लागू नहीं हो जाते, वह कोई भी झंडा नहीं थामेंगी।

वही, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को लिखे पत्र में टी.एस. बाजवा, वेद महाजन और हुसैन ए वफ़ा ने कहा कि, “वे उनके कुछ कामों और बयानों, विशेष रूप से जो देशभक्ति की भावनाओं को आहत करते हैं की वजह से असहज महसूस कर रहे हैं। ऐसे स्थिति में उनका पार्टी में बने रहना मुश्किल है। इस कारण वे सब पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं।”

महबूबा मुफ्ती का बयान पड़ा भारी, इन नेताओं ने नाराज होकर दिया पार्टी से इस्तीफा

सोमवार को महबूबा मुफ्ती के बयान से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जम्मू में पीडीपी के कार्यालय पर तिरंगा फहराकर अपना विरोध जताया है। काफी संख्या में बीजेपी वर्कर्स पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। साथ ही उन्होंने वहां जमकर नारेबाजी भी की।