मेयर किशोरी की चेतावनी, मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक

Akanksha
Published:

मुंबई। वैश्विक महामारी कोरोना का कहर अभी भी देश से गया नहीं है। हालांकि दूसरी लहर अब थम गई है लेकिन इसके बीच अब तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। इसी लड़ी में अब मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने लोगों को यह कहते हुए आगाह किया कि कोरोना की तीसरी लहर आने वाली नहीं है बल्कि आ चुकी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि, ‘अभी गणपति बप्पा आने वाले हैं इसलिए मैंने ऐलान किया है कि ‘मेरा-घर मेरा बप्पा। मैं अपने बप्पा को छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगी। इसके अलावा ‘मेरा मंडल, मेरा बप्पा’ का नारा है। मंडल में दस कार्यकर्ता इसका खयाल रखेंगे। कोई भी इधर-उधर बिना मास्क के नहीं घूमेगा। तीसरी लहर आने वाली नहीं है बल्कि आ चुकी है। नागपुर में तो अभी ऐलान भी किया गया है।’

ALSO READ: Indore: अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए डेवलपर ने तैयार किया सॉफ्टवेयर

आपको बता दें कि, महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की दस्तक हो गई है। इस बात की जानकारी राज्य के कैबिनेट मंत्री नितिन राउत ने दी है। शहर में लगातार दो दिनों से दहाई की संख्या में मिल रहे संक्रमण के मामलों के चलते उन्होंने यह बात कही है। साथ ही कोविड-19 महामारी की पिछली दोनों लहरों में महाराष्ट्र सर्वाधिक प्रभावित राज्य था। बता दें कि, दूसरी लहर से उबरने के दौरान ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में तैयारियों की बात कही थी।

जिसके चलते अब हाल ही में उन्होंने तीसरी लहर को लेकर भी चेतावनी जारी की है। राज्य कैबिनेट मंत्री राउत ने हाल ही में अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने संकेत दिए हैं कि स्थानीय प्रशासन जल्द ही संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए पाबंदियों का ऐलान कर सकता है। इस बैठक में राजस्व, पुलिस और स्वास्थ्य समेत कई सरकारी विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि, ‘शहर में तीसरी लहर अपने पैर जमा चुकी है क्योंकि दो दिनों में दोहरे अंक में संक्रमण के मामले देखे गए हैं।’