ओबामा की किताब से खुले कई राज, कहा- जो बाइडन ने किया था ओसामा को मारने के अभियान का विरोध

वाशिंगटन। अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की नई किताब ‘ए प्रॉमिस लैंड’ ने कई महत्वपूर्ण खुलासे हुए है। यह किताब अभी पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। वही, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने दुनिया के सबसे खुंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। ए प्रॉमिस लैंड में लिखा कि पाकिस्तान के एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन के ठिकाने पर हमला करने की योजना में पाकिस्तानी सेना को शामिल करने से इनकार कर दिया था क्योंकि उनका मानना था कि यह सब जानते हैं कि पाक सेना और विशेष रूप से इसकी खुफिया एजेंसियों के संबंध तालिबान से बने हुए थे।

साथ ही उन्होंने लिखा कि, पाकिस्तान अल-कायदा से मिलकर अफगानिस्तान और भारत के खिलाफ आतंकी गतिरोध करता रहता है। ए प्रॉमिस लैंड में एक और चौकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने लिखा कि, पाकिस्तान के एबटाबाद में 2 मई 2011 को अमेरिकी कमांडो द्वारा किए गए सीक्रेट ऑपरेशन का तत्कालीन रक्षा सचिव रॉबर्ट गेट्स और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडन ने विरोध किया था।

बता दे कि, मंगलवार को लॉन्च हुई ‘ए प्रॉमिस लैंड’ को लेकर अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आतंकी लादेन को मारने के अनेकों रहस्यों का खुलासा किया है। इस घटना को लेकर ओबामा ने किताब में लिखा कि, मैंने जो सुना उसके आधार पर मैंने फैसला किया कि हमारे पास उसके ठिकाने पर हमले के लिए पर्याप्त जानकारी है। जबकि सीआईए की टीम ने पेसर की पहचान करने के लिए काम करना जारी रखा था।

ओबामा की किताब से खुले कई राज, कहा- जो बाइडन ने किया था ओसामा को मारने के अभियान का विरोध

उन्होंने आगे लिखा कि, इस चुनौती को पूरा करने के लिए गोपनीयता की बेहद आवश्यकता थी, अगर लादेन पर हमारी अगुवाई का जरा सा भी हिस्सा लीक हो जाता तो उसे मारने का हमारा मौका छिन जाता। उन्होंने लिखा कि उस दौरान हमारी सरकार में केवल कुछ ही लोगों को इस सीक्रेट ऑपरेशन के बारे में जानकारी थी।