सलमान खान के इस बड़े राज से मनीषा ने उठा दिया पर्दा, कहा – मुझे मालूम है कैंसर…

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 6, 2024

मनीषा कोइराला इन दिनों अपनी वेब सीरीज़ हीरामंडी की वजह से सुर्खियों में हैं। इसी बीच, उन्होंने एक इंटरव्यू में सलमान खान के बारे में कुछ ऐसा बताया है जो शायद ही कोई जानता होगा। उन्होंने यह भी बताया कि आमिर खान और शाहरुख खान के बारे में उनकी क्या राय है।


मनीषा कोइराला हिंदी सिनेमा की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने शाहरुख खान (दिल से), आमिर खान (मन और अकेले हम अकेले तुम) और सलमान खान (खामोशी: द म्यूजिकल और मझदार) तीनों ही खानों के साथ काम किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उनसे तीनों खानों के बारे में सवाल पूछे गए, जिसके जवाब में उन्होंने कुछ दिलचस्प बातें बताईं।

मनीषा कोइराला ने कहा, “तीनों में मुझे कुछ भी कॉमन नहीं लगता है। तीनों अलग है। तीनों में दोस्ती काफी है। मुझे लगता है कि शाहरुख सबसे बड़े स्टार हैं. वो फिलॉसिफिकल भी हैं पर उनका वो साइड ज्यादा दिखता नहीं है, लेकिन है उनके अंदर।

उन्होंने कहा, “सलमान ने जो बीइंग ह्यूमन खोला हुआ है, उससे वो काफी मदद करते हैं। गरीब और जिसको ज़रूरत है। मुझे मालूम है कि काफी कैंसर के मरीज़ों की उन्होंने मदद की है। और डॉक्टर्स को सख्ती से बोलते हैं कि आप मेरा नाम नहीं लेंगे कि मैं ये कर रहा हूं।

आमिर खान के बारे में बात करते हुए मनीषा ने कहा, “मैं जब कैंसर के बाद फिल्में करने लगी तो मेरी ख्वाहिश थी कि जिस तरह आमिर खान पिछले 10-15 सालों में हर फिल्म में अलग तरह की एक्टिंग करते हैं, मैं चाहती हूं कि एक एक्टर के तौर पर मेरा ग्राफ भी वैसा ही हो। मैं चाहती हूं कि मैं जो भी किरदार करूं कुछ अलग करू।किस्मत से हीरामंडी मिली और मैंने जो कभी नहीं किया था इसमें करने का मौका मिला।