मनीष सिसोदिया का केंद्र पर हमला, कहा- Covaxin की सप्लाई रोक रही सरकार

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 12, 2021

राजधानी में कोरोना टीकाकरण अभियान के बीच टीकों की कमी को लेकर आज यानी बुधवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. सिसोदिया ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर ही दिल्ली को मिलने वाली कोवैक्सीन की डोज की सप्लाई रोक दी गई. उन्‍होंने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली सरकार ने एक करोड़ 34 लाख वैक्सीन की डिमांड की थी.


67 लाख कोविशील्ड और 67 लाख कोवैक्सीन मांगी गई थी, लेकिन भारत बायोटेक की तरफ से कल हमें चिट्ठी लिखकर बताया गया कि वे हमें वैक्सीन नहीं दे सकते. उनकी तरफ से कहा गया है कि संबंधित सरकारी अधिकारी के कहने से हम आगे सप्लाई नहीं कर पाएंगे, जाहिर है कि केंद्र सरकार यह निर्धारित कर रही है.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि अगर वैक्सीन विदेशों में नहीं भेजी गई होती, तो दिल्ली और मुंबई के लोगों को दो-दो बार वैक्सीन लगाई जा चुकी होती. हमारे पास जितना भी रिजर्व आया था, सब खत्म हो चुका है, कोवैक्सीन के सेंटर बंद करने पड़े हैं. 17 स्कूलों में 100 से ज्यादा को वैक्सीन के सेंटर बंद करने पड़े हैं.