मंदसौर: 50 पैसे किलो बिक रहा प्याज, जानें क्या है पूरा मामला

Akanksha
Published on:

मंदसौर। आम आदमी की जेब को हमेशा ही सब्जी के दाम ढीली करते रहते है। हम सभी जानते है कि, ऐसी कोई साल नहीं जाता जिस बार प्‍याज (Onion) के बढ़ते दाम आम आदमी के आंसू नहीं निकाले। आम फसलों के मुकाबले प्‍याज के दाम ज्‍यादातर आसमान छूने लगते है। यही वजह है कि साल में एक दो-बार ऐसा जरूर होता है, जब प्याज की कीमतें आसमान छूती है हालांकि फसल आने पर धरातल पर आ जाती है। इसी कड़ी में अब मध्यप्रदेश के मंदसौर (Mandsaur) में एक गजब नजारा देखने को मिला।

ALSO READ: खुशखबरी: PSC का इंटरव्यू देने वाले, आदिवासी छात्रों को मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण, लेकिन ये हैं शर्तें

दरअसल, मंदसौर कृषि मंडी में नए साल के पहले दिन जब किसान अपनी फसल को लेकर मंडी में बेचने पहुंचा तो व्यापारी की तरफ से मिले बिल को देखकर किसान का कलेजा फट गया। यहां व्यापारी ने किसान से 50 रुपये प्रति क्विंटल (Rs. 50/ quintal) के हिसाब से प्याज खरीदा यानी 50 पैसे किलो प्याज बिका। साथ ही किसानों का कहना है कि इस भाव में प्याज को बेचकर उनकी लागत भी नहीं निकल रही है। वहीं सोशल मीडिया पर 50 रुपये प्रति क्विंटल प्याज का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया में वह पर्ची भी वायरल है, जो किसान को अपनी फसल बेचने के बाद मिली है। गौरतलब है कि, किसानों के लिए यह बड़ी चिंता का सवाल बन गया है कि वे अब कैसे खेती पर निर्भर रहकर जीविका चला पाएंगे। किसानों ने कहा कि उत्पादित फसलों का उन्हें सही भाव भी नहीं मिल रहा है ऐसे में उनके लिए भविष्‍य में बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। इसके लिए सरकारों को ठोस नीति बनाने की जरूरत है। अभी हाल ही में मंदसौर मंडी में ही किसानों ने सही दाम न मिलने के विरोध में लहसून को जला दिया था।

वहीं दूसरी ओर कुछ दिन पहले एक किसान जब अपनी फसल लेकर मंडी में पहुंचा तो उसे सही भाव नहीं मिला। गुस्से में आकर किसान ने लहसून की बोरी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया था। किसान का आरोप था कि हमारी लागत भी नहीं निकल रही है।