ममता ने लगाया विपक्ष पर गंभीर आरोप, कहां- टूट सकती हूँ झुक नहीं सकती..

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 23, 2021

कोलकाता: देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव नजदीक ही है और ऐसे में पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है। दोनों पार्टियां विधानसभा चुनाव को लेकर अपने प्रचार में पूरी जी जान से लगी हुई है, जिसके चलते दोनों पार्टियां एक दूसरे को मुंहजुबानी टक्कर दे रही है। इसी क्रम में आज टीएमसी प्रमुख और बंगाल की CM ममता बनर्जी ने बंगाल के पुरुलिया में आयोजित एक जनसभा के दौरान विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाया है।

आज पुरलिया जनसभा के दौरान CM ममता ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहां कि-“मैं आज यहां क्यों आई हूं पता है आपको, मुझे बहुत मारा गया है, मेरे सिर पर चोट है, इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि मुझे कमर में मारा गया है, हाथ पर मारा गया है, पेट में मारा गया है, आंख में मारा गया है बस पांव बाकी था अब वह भी जख्मी कर दिया।”

इतना ही नहीं आज की जनसभा संबोधन के दौरान ममता बनर्जी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए है कहा कि- “मुझसे डर रहे थे, सोच रहे थे बीजेपी वाले कि अगर मैं चुनाव में घूमूंगी तो बीजेपी बुरी तरह हारेगी, इसीलिए ममता का पांव जब्त कर दिया। आगे उन्होंने कहा कि लेकिन उनको पता नहीं कि ममता बनर्जी टूट सकती है झुक नहीं सकती।”

आज की जनसभा के संबोधन के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि ”मेरा एक पांव खराब होने के बावजूद मैं अपनी मां-बहनों के पांव से घूम रही हूं, मां-बहनों के सम्मान की रक्षा कर रही हूं।” इतना ही नहीं CM ममता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि-“जमशेदपुर में आदिवासियों की जमीन पर बीजेपी के लोगों ने कब्जा जमा लिया है।”