बंगाल: बीरभूमि में जमकर बरसी ममता, कहा -राष्ट्रगान बदलना चाह रही बीजेपी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 29, 2020

मंगलवार को पश्चिम बंगाल में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने बीरभूम में पदयात्रा निकाली और उसके बाद में वहां जनसभा को संबोदित किया। यहां पर ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब बीजेपी वाले हर हफ्ते आते हैं, फाइव स्टार वाला खाना खाते हैं और ऐसे दिखाते हैं कि आदिवासी के साथ खाना खा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि हम 365 दिन गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर के साथ हैं, लेकिन बीजेपी पार्टी हर दिन फर्जी वीडियो फैलाकर समाज को बांटने का काम कर रही है।

ममता ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि दिल्ली से पार्टी के नेता आते है जिन्हें गुरुदेव के बारे में कुछ पता नहीं है, वो कहते है कि गुरुदेव शांतिनिकेतन में पैदा हुए। ममता ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज विश्व भारती यूनिवर्सिटी को राजनीति में धकेला जा रहा है। बीजेपी बंगाल में नफरत की राजनीति को पनाह दे रही है। वो लोग हिंदु धर्म को ही खत्म करना चाहते हैं।

टीएमसी पार्टी प्रमुख ने कहा कि बीजेपी चुनाव के पहले यहां पर पैसों को झोंक रही है। आगे ममता ने कहा कि अगर बीजेपी पैसे दे तो ले लेना, लेकिन वोट हमें ही दो। आगे ममता बनर्जी ने कहा कि कि बीजेपी अब हमारे राष्ट्रगान में भी बदलाव करना चाहती है, बंगाल के कल्चर पर निशाना साधा जा रहा है। ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी को लगता है कि कुछ विधायक खरीदने से टीएमसी को तोड़ देंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा।