‘मामाजी, माणिकचन्द्र वाजपेयी जन्मशताब्दी समारोह से जुड़ें लाइव, ये दिग्गज़ होंगे शामिल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 6, 2020

पत्रकारिता और साहित्य की दुनिया में जाना-पहचाना नाम रहे हैं मामा माणिक चंद्र वाजपेयी. 7 अक्टूबर 1919 को उत्तर प्रदेश के आगरा में जन्म लेने वाले मामा माणिकचंद्र की जयंती को जन्मशताब्दी समापन समारोह के रूप में मनाया जाएगा. कोरोना महामारी को देखते हुए विश्व संवाद केंद्र, फेसबुक पेज से इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा. साथ ही हिंदी न्यूज पोर्टल घमासान.कॉम (Ghamasan.com) द्वारा भी जन्मशताब्दी समापन समारोह कार्यक्रम को लाइव किया जाएगा जिसे आप इस लिंक https://m.facebook.com/ghmsnnews पर जाकर देख सकते है.

‘मामाजी, माणिकचन्द्र वाजपेयी जन्मशताब्दी समारोह से जुड़ें लाइव, ये दिग्गज़ होंगे शामिल

बता दें कि इस कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर जबकि राष्ट्रीय स्वयं सेवक के सरसंघचालक मोहन भागवत मुख़्य वक्ता के रूप में शिरकत करेंगे. यह कार्यक्रम 7 अक्टूबर, बुधवार को शाम 4 बजे से शुरू होगा. कार्यक्रम को आप यहां दी गई लिंक के माध्यम से भी लाइव देख सकते है.

फेसबुक लिंक-
https://www.facebook.com/VskMadhyaPradesh/live/
यूट्यूब लिंक पांचजन्य-
https://www.youtube.com/channel/UC3ZdCNFsU3ElU9e23YyI1Cw