सागर लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 20000 की रिश्वत लेते उप निरीक्षक गिरफ्तार

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: December 5, 2022

सागर लोकायुक्त ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस उप निरीक्षक 20 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया है आवेदक भज्जू अहिरवार s/o स्व. ख़िलइयाँ अहिरवार उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम हरदुआ चौकी ने लोकायुक्त में उप निरीक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी की उसके प्रकरण में धारा बढ़ाने एवम आरोपियों को गिरफ्तार करने के एवज में उप निरीक्षक हरिराम उपाध्याय ने 20000/-की रिश्वत की मांग की है

मामले को गम्भीरता से लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने आज उप निरीक्षक हरिराम उपाध्याय,चौकी प्रभारी हरदुआ थाना को 20000 की रिश्वत राशि लेते हुआ ठाणे में ही पकड़ा। मामले में लोकयुक्त की टीम निरीक्षक मंजू सिंह, निरीक्षक अभिषेक वर्मा,निरीक्षक रोशनी जैन एवं विपुस्था स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही