केंद्र सरकार की बड़ी कार्यवाही, सुरक्षा का हवाला देते हुए फिर बैन किये 43 मोबाइल एप्स

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 24, 2020

नई दिल्ली। मंगलवार को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए 43 मोबाइल एप्स बैन कर दिए है। दरअसल, केंद्र ने यह कदम सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 69ए के तहत उठाया है। साथ ही, केंद्र ने कहा कि, इन एप्स के खिलाफ यह कार्यवाही भारत की संप्रभुता, अखंडता, रक्षा, सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रही गतिविधियों में संलग्न रहने की जानकारी के आधार पर की गई है।

मालूम हो कि, इससे पहले केंद्र सरकार तीन बार एप्स पर प्रतिबंध लगा चुकी है। सबसे पहले सरकार ने 29 जुलाई को चीन के 48 एप्स पर प्रतिबंध लगाया था। इस लिस्ट में लोकप्रिय एप्लीकेशन टिकटॉक भी शामिल था। जिसके बाद केंद्र ने 28 जुलाई को फिर कार्यवाही करते हुए 59 एप्स पर प्रतिबन्ध लगाया था। फिर 2 सितंबर को सरकार ने एक बार फिर कदम उठाते हुए देश का लोकप्रिय गेम पबजी समेत 118 चीनी एप्स प्रतिबंधित कर दिए थे।

 

केंद्र सरकार की बड़ी कार्यवाही, सुरक्षा का हवाला देते हुए फिर बैन किये 43 मोबाइल एप्स
केंद्र सरकार की बड़ी कार्यवाही, सुरक्षा का हवाला देते हुए फिर बैन किये 43 मोबाइल एप्स