Haryana: गुरूग्राम में बड़ा हादसा, फायरबॉल फैक्ट्री में विस्फोट से 9 लोगों की मौत, आग बुझाने में जुटा दमकल विभाग

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: June 22, 2024

यूपी के गुरूग्राम स्थित फायरबॉल विनिर्माण संयंत्र में आग लगने से भारी नुकासान की संभावना है। खबर के अनुसार हादसे में चार कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए और संयंत्र में काम करने वाले एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। साथ ही फैक्ट्री में रखे लाखों पाउंड का सामान जलकर खाक हो गया।

गुरुग्राम की फैक्ट्री में लगी भीषण आग
हालांकि मौके पर दमकल विभाग भी पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के अनुसार, यह विस्फोट बॉयलर के फटने से हुआ है. इस तेज धमाके में आसपास के मकान और बिल्डिंग के भी क्षतिग्रस्त होने की जानकारी सामने आ रही है.

आग को बुझाने में जुटा दमकल विभाग
आपको बता दें कि यह भीषण हादसा फैक्ट्री में बॉयलर के फटने से हुआ है. अभी घटना से मरने वालों की संख्या की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची है. वहीं, एसडीआएरएफ की भी टीम बचाव कार्य के लिए पहुंच चुकी है.