महाराष्ट्र में 1.40 लाख के करीब कोरोना मरीजों की संख्या, 24 घंटे में 3214 नए केस

Akanksha
Published on:

मुंबई: देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 40 हजार के करीब पहुंचने वाली है। पिछले 24 में राज्य में 3214 नए कोरोना केस मिले हैं जबकि 248 लोगों की मौत हुई है। अब महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 139010 हो गए है और कुल 6531 लोग दम तोड़ चुके हैं। राज्य में अभी 62833 एक्टिव केस हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 69631 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. वहीं मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 68410 हो चुकी है। जबकि मुंबई में कोरोना वायरस की चपेट में आने से 3844 की मौत हो चुकी है।

आंकड़े बताते हैं कि मुंबई में इलाज के बाद 34576 कोरोना मरीज अभी तक अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं। मुंबई में कोरोना के अभी 29982 एक्टिव केस हैं। जबकि इस महानगर में बीते 24 घंटों में 824 केस दर्ज किए गए हैं।

इस बीच, मुंबई में कोरोना वायरस के महंगे इलाज से परेशान लोगों को बीएमसी ने सलाह दी है कि अगर कोई भी निजी अस्पताल ज्यादा चार्ज करे तो इसकी रिपोर्ट तुरंत करें। बीएमसी ने ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है। बीएमसी ने पिछले महीने मुंबई के कई निजी अस्पतालों की कमाई की जांच के लिए ऑडिटर्स की नियुक्ति की थी। इससे पहले कई लोगों ने शिकायत की थी कि निजी अस्पताल कोरोना के इलाज के लिए बेतहाशा पैसे ले रहे हैं।