राफेल के आने से चीन, पाकिस्तान और ट्वीट करने वाले लोगों के यहां होगा मातम: नरोत्तम मिश्रा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 29, 2020
narottam mishra

 

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेन के शास्त्रों में आज राफेल फाइटर जेट भी जुड़ने वाला है। पांच राफेल विमान अब कुछ ही देर में हिंदुस्तान पहुंचने वाले है। राफेल के लिए पूरा देश उत्साहित है। राफेल विमानों के देश आने पर शिवराज सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हिंदुस्तान का आसमान राफेल की गर्जना से गूंजेगा ओर देश का सर सम्मान से बढ़ेगा।

राफेल के हिंदुस्तान आने के बाद तीन जगह मातम होगा। चीन, पाकिस्तान और जो ट्वीट कर रहे है उनके यहां मातम होगा। जो लोग सेना का मनोबल गिरा रहे हैं, पुलिस का मनोबल गिराते हैं इन लोगों को दूसरे देश की नागरिकता लेनी चाहिए। कांग्रेस लगातार एक झूठ बोलने की कोशिश में लगी है। राफेल को लेकर तमाम नाक रिपोर्ट आ चुकी है।

छतरपुर के कोविड सेंटर में कोरोना संक्रमित युवक की फांसी लगाने पर निश्रा ने कहा कि युवाल कोरोना संक्रमण को लेकर डरा हुआ था। कोविड मरीजो की मनोचिकित्सकों से कॉउंसलिंग करवाने पर विचार किया जा रहा है।

दिग्विजय सिंह के दलबदल कानून ओरपर दिए बयान पर बोले नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दलबदल कानून की अच्छी जानकरी कांग्रेस के राष्ट्रीय दे देंगे उन्होंने कई नेताओं के दलबदल करवाए है।