क्या बढ़ने वाली है लाड़ली बहना योजना की राशि, हर महीने मिलेंगे 3000 रूपए, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: November 1, 2025

मध्यप्रदेश सरकार लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत राज्यभर की लाखों महिलाओं के खातों में प्रतिमाह आर्थिक सहायता भेज रही है। वर्तमान में पात्र लाभार्थियों को हर महीने 1500 रुपये की राशि प्रदान की जा रही है, और अब तक योजना की 29 किश्तें जारी हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल के दिनों में कई बार इस सहायता राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये करने की बात कही है।



इसी बीच, सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि E-KYC पूरी करने पर लाड़ली बहनों को अगले महीने से दोगुनी राशि मिलेगी। आइए जानते हैं, इन दावों में कितनी सच्चाई है।

eKYC करवाना अनिवार्य

मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना के तहत राज्य सरकार हर महीने लाखों महिलाओं के बैंक खातों में आर्थिक सहायता राशि जमा कर रही है। पात्र लाभार्थियों को फिलहाल प्रतिमाह 1500 रुपये दिए जा रहे हैं, और अब तक योजना की 29 किश्तें जारी हो चुकी हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कई अवसरों पर इस राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये करने की बात दोहराई है। इसी दौरान सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई है कि E-KYC पूरी करने के बाद लाड़ली बहनों को अगले महीने से बढ़ी हुई राशि मिलना शुरू हो जाएगी। आइए, जानते हैं इस वायरल दावे की सच्चाई।

2028 तक 3000 रुपये पहुंचाने का लक्ष्य

जानकारी के अनुसार, लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की शुरुआत में महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये की सहायता दी जाती थी, जिसे बाद में क्रमिक रूप से बढ़ाया गया। राज्य सरकार ने यह राशि पहले 1250 रुपये और फिर 1500 रुपये कर दी। सरकारी घोषणा के मुताबिक, इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि में हर वर्ष बढ़ोतरी की जाएगी, जो वर्ष 2028 तक 3000 रुपये तक पहुंच जाएगी।

ऐसे में सोशल मीडिया पर फैल रहे दावे पूरी तरह सही नहीं हैं — सरकार ने 3000 रुपये देने की घोषणा तो की है, लेकिन यह वृद्धि तत्काल नहीं, बल्कि चरणबद्ध रूप से 2028 तक लागू होगी।