भारतीय रेलवे के इतिहास में विश्व की पहेली हॉस्पिटल ट्रैन, जाने क्या है खासियत

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 5, 2021

ई दिल्ली: भारतीय रेलवे के इस कारनामे को जान कर आपको भी गर्व होगा, भारतीय रेलवे ने पहली हॉस्पिटल ट्रैन का निर्माण किया है जो विश्व में पहेली बार भारत के द्वारा घोषित की गई है। भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रैन को लाइफलाइन एक्सप्रेस के नाम से जाना जायगा,बता दें कि हॉस्पिटल ट्रैन में कई तरह कि सुविधाएं दी गई हैं। इस ट्रैन की तस्वीरें ट्वीटर पर रेल मंत्री द्वारा ट्वीट की गई हैं। रेल मंत्रालय के मुताबिक यह ट्रैन मौजूदा समय में असम से बदरपुर स्टेशन पर दौड़ती है।
रेलवे का कहना है कि हॉस्पिटल ट्रेन 2 आधुनिक ऑपरेशन थिएटर, 5 ऑपरेटिंग टेबल और अन्य सुविधाओं के साथ भरपूर है। इस ट्रेन के जरिए मरीजों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा। चिकित्सा से जुड़ी हर चीज़ उपलब्ध होने के कारण इस ट्रैन क्या नाम लाइफलाइन एक्सप्रेस रखा गया है।