सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए युवाओं को दिया जायेगा विवेकानंद युवा पुरस्कार

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: December 18, 2022

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विवेकानंद युवा पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। युवा पुरूस्कार के लिए 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा 25 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन https://awards.mp.gov.in एवं https://dsywmp.gov.in पर जमा कर सकते हैं। विवेकानंद युवा पुरस्कार प्रति वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर दिया जाता है।

Also Read : महिला एवं बाल विकास विभाग का सराहनीय कदम, गलतफहमियां से टूट रहे पति पत्नी के रिश्ते को बचाया

इंदौर जिले के युवा भी कर सकतें आवेदन

जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रीना चौहान ने बताया कि विवेकानंद युवा पुरस्कार युवाओं को स्वास्थ्य, पर्यावरण, अनुसंधान और नवाचार, संस्कृति, मानव अधिकारों के प्रचार, कला और साहित्य, पर्यटन, पारंपरिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, सामुदायिक सेवा जैसे सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाता है।