Video : मार्च में शिमला बना मध्यप्रदेश, सड़कों और खेतों ने ओढ़ी सफेद चादर

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 19, 2024

डिंडौरी : मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। डिंडौरी, छिंदवाड़ा, बैतूल और अन्य जिलों में ओले गिरने से दलहनी और अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीण इलाकों में कश्मीर जैसे हालात नजर आ रहे हैं।

मौसम विभाग ने 24 घंटे पहले येलो अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का कहर देखने को मिला। डिंडौरी जिले के मेहदवानी ब्लॉक में ग्राम राघोपुर, जलदा टोला और आसपास के क्षेत्रों में दलहनी फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

छिंदवाड़ा जिले के सिंगोड़ी के आसपास कई गांवों में ओले गिरने से फसलें बर्बाद हो गई हैं। लछुआ, सालीवाडा, रहीवाडा और अन्य ग्रामों में भी ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है।बैतूल जिले के मुलताई ब्लॉक में भी जमकर ओलावृष्टि हुई।

तेज बारिश और हवा से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। गेंहू और चने की तैयार फसलें बर्बाद हो गई हैं। खेत खलिहानों में कटाई के लिए तैयार फसलें भी ओलावृष्टि की वजह से बर्बाद हो गई हैं। बैतूल जिले में बारिश और ओलावृष्टि से सर्वाधिक नुकसान शाहपुर, बैतूल और मुलताई ब्लॉक में दर्ज किया गया है।