MP

भोपाल में शुरू हुआ जीत का जश्न, कार्यकर्ताओं ने लगाए आलोक शर्मा के होर्डिंग, भगवामय हुआ आसमान

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 4, 2024

भोपाल : मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव परिणाम सभी को चौंका रहे हैं, शुरुआती रुझानों में बीजेपी प्रदेश में 29 सीटों पर आगे चल रही है। इस बीच कही राजधानी भोपाल में बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के जीत का जश्न भी शुरू हो गया है।

बता दें कि, शिवराज सिंह चौहान, सिंधिया लाखों वोट से आगे चल रहे हैं। इतना ही नहीं सिंधिया के जीत के बैनर भी लगना शुरू हो चुके हैं। वहीं, जिस तरह से बीजेपी आगे बढ़ रही है भोपाल के रेत घाट पर धन्यवाद भोपाल और सांसद प्रत्याशी के पोस्टर के साथ हवा में बैलून लहरा रहा है।

भोपाल में शुरू हुआ जीत का जश्न, कार्यकर्ताओं ने लगाए आलोक शर्मा के होर्डिंग, भगवामय हुआ आसमान

इतना ही नहीं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जश्न का पूरा इंतजाम कर लिया है, क्विंटलो में लड्डू और मिठाइयां बननी शुरू हो गई है। अभी तो चुनाव के फाइनल परिणाम भी नहीं आए है और अभी से ही बधाई देने वालों का तांता लग रहा है। बीजेपी दफ्तर में कार्यकर्ताओं की चहल पहल बढ़ गई है। वहीं, बीजेपी सांसद प्रत्याशी आलोक शर्मा की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं ने उनके होर्डिंग लगाए है।