कमलनाथ को लेकर वीडी शर्मा का बड़ा बयान, कहा-‘उनके लिए दरवाजे खुले हैं’

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 16, 2024

MP News : लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में इन दिनों कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें जोरों पर हैं। आए दिन इसको लेकर कोई न कोई नेता चर्चा करता हुआ नजर आता है, इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इन अटकलों को हवा देते हुए कहा है कि “उनके लिए हमारे दरवाजे खुले हैं।”


वीडी शर्मा ने कहा कि, “जिन्हें हमारी नीतियों पर भरोसा है, उनके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं। कमलनाथ जी ने खुद कहा है कि जो जाना चाहें जा सकते हैं। यही वजह है कि हमने अपने दरवाजे उन लोगों के लिए खोले हैं जिनके मन में कांग्रेस के राम मंदिर विरोध की पीड़ा है। अगर उनके मन में भी पीड़ा है तो वे बीजेपी में आ सकते हैं।”

गौरतलब है कि, इससे पहले बीजेपी की पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कमलनाथ को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया था। उन्होंने कहा था कि “अगर कमलनाथ आना चाहते हैं तो राम का नाम लेकर आ सकते हैं। हालांकि कमलनाथ ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को खारिज किया था।