फिर टले नगरीय निकाय चुनाव, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिए दिशा निर्देश

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: July 28, 2021

मध्यप्रदेश में कोरोना के फिर से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए नगरीय निकाय चुनावों को टाल दिया गया है। फिलहाल इन चुनावों को टाला गया है। यह चुनाव अगले साल होंगे। इस बात की जानकारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दी। मंत्री ने कहा, इन चुनावों के लिए 6 माह का समय लगेगा।

साथ ही पूरी प्रक्रिया का फिर पालन करना होगा। यह चुनाव अगले साल जनवरी बाद होंगे। वहीं मतदाता सूची को फिर से तैयार करना होगा। जनवरी बाद परीक्षा का वक्त होगा। वहीं परीक्षा काल में चुनाव नहीं होंगे। मई-जून में निकाय चुनाव हो सकते हैं। कोर्ट में भी याचिका लंबित है।