MP की राजनीति में फिर मचा बवाल, PM के होर्डिंग्स पर चिपकाए CM शिवराज के विवादित पोस्टर

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 27, 2023

Bhopal News: विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में काफी हलचल देखने को मिल रही है। आरोप-प्रत्यारोप के बाद अब मध्य प्रदेश में पोस्टर वॉर देखने को मिल रहा है। 4 दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर से चालू हुआ पोस्टर वॉर बार अब रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन सीएम शिवराज और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विवादित पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं।

हालांकि इसके पीछे किसका हाथ है इस बात की जानकारी अब तक सामने नहीं आ पाई है लेकिन जब से पोस्टर सामने आए हैं इसके वजह से राजनीतिक बवाल मचा हुआ है अब ताजा मामला काफी ज्यादा चर्चाओं में है बता दे कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी बताने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए काफी वादे किए।

Also Read: इंदौर 56 दुकान की तर्ज पर खुलेगी महाकाल नगरी में 36 दुकान, यूनिक नाम बताने वाले को मिलेगा 21 हजार का ईनाम

वही पीएम के दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा भोपाल में जमकर तैयारियां की गई हर चौराहे पर उनके बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए। लेकिन अब पीएम मोदी के हार्डिंग पर सीएम शिवराज के विवादित पोस्टर चिपकाए गए हैं, जिसके बाद से ही अब एक बार फिर प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है आए दिन इस तरह के मामले सुर्खियां बटोर रहे हैं।