उज्जैन महाकाल मंदिर: मूंगफली दाना एवं चिरोंजी दाना युक्त प्रसाद की जाँच

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 9, 2021

उज्जैन। फ़ूड सेफ्टी अफसर बी डी शर्मा ने बताया कि 8 दिसंबर को मंदिर के बाहर स्थित प्रसाद की दुकान से विक्रय होने वाले प्रसाद में मूंगफली दाना खराब निकलने की शिकायत के आधार पर कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर आज 9 दिसंबर को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा महाकाल मंदिर के बाहर स्थित फुटकर दुकानों की जांच की।

must read: ट्रैन ड्राइवर की बच्चों जैसी ज़िद, अब हाथ धो बैठा नौकरी से, video देखकर हंसी नहीं रुकेगी आप की

गोपाल पुष्प भण्डार, विकास नागोतिया प्रसाद भण्डार, महेन्द्र वर्मा प्रसाद भंडार, अजय माली प्रसाद भंडार से मूंगफली दाना एवं चिरोंजी दाना युक्त प्रसाद के सर्विलेंस नमूनें लिये। जाकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल जाँच हेतु भेजे गए। एवं दुकानदारों को निर्देश दिये गये कि प्रसाद में उपयोग की जा रही सामग्री को भलीभाति देखकर ही प्रसाद के रूप में विक्रय करें।