मंडला में दर्दनाक सड़क हादसा, 3 की मौत, 5 घायल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 9, 2024

मंडला : मध्य प्रदेश में एक बार फिर सड़क हादसे ने अपना कहर बरपाया है। मंडला जिले में एनएच 30 पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस भयानक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


बता दें कि, हादसा मंडला जिले के ओरई के पास हुआ। बताया जा रहा है कि एक बोलेरो कार में सवार 8 लोग एनएच 30 से जा रहे थे। बिछिया से अंजनिया की ओर आ रहा एक धान से भरा ट्रक ओरई के पास खड़ा था। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई।

हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जानकारी मिलने के बाद बिछिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।