प्रदेश के इन जिलों में अगले 24 घंटो में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Meghraj Chouhan
Published:

मध्य प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। जिसके चलते कभी प्रदेश में तेज आंधी-तूफान तो कभी भारी बारिश देखी जा सकती है। बीतें कुछ दिनों से लगातार के प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश लगातार हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी भी बारिश का दौर प्रदेश में जारी रहेगा। मौसम विभाग ने यह अलर्ट भी जारी किया है कि अभी प्रदेश के कई शहरों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते है।

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी:

मौसम विभाग के अनुसार, अभी कुछ दिन और प्रदेश के मौसम में हलचल जारी रहेगी। सम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने बताया कि इस वक़्त 40 से 50 किलोमीटर तक हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही विभाग ने कुल 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें भिंड, दतिया, टीकमगढ़, सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, जबलपुर, रीवा, उमरिया, शहडोल, सीधी, डिंडोरी और बालाघाट भी शामिल है।

फसलों का हो रहा नुकसान:

प्रदेश में लगातार तेज आंधी तूफान और भारी बारिश की वजह से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। प्रदेश के कई शहरों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखी गई है। जिसके चलते किसान काफी परेशान है। सरकार ने किसानों से चर्चा कर उन्हें मुआवज़ा देने का वादा किया है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश:

मौसम विभाग के अनुसार अभी दो या चार दिन और प्रदेश में बारिश की सम्भावना है। मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है। प्रदेश के कई शहरों में तेज आंधी तूफान भी देखी गई है। प्रदेश के भिंड, छतरपुर, पन्ना, जबलपुर, रीवा और उमरिया में भारी बारिश की समभाना है।