मंगलवार, 22 जुलाई से मध्यप्रदेश में एक बार फिर मूसलधार बारिश की वापसी होने जा रही है। बीते चार दिनों से थमी वर्षा अब दोबारा जोर पकड़ सकती है। जबलपुर सहित 12 जिलों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि अगले 24 घंटों के भीतर इन जिलों में साढ़े चार इंच तक बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास और सीहोर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अनुमान है कि अगले 24 घंटों के भीतर इन क्षेत्रों में लगभग साढ़े चार इंच तक वर्षा हो सकती है।
अगले चार दिन बारिश के नाम
मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवाती परिसंचरण (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) के प्रभाव से अगले चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। साथ ही, 24 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय होगा, जिसका प्रभाव भी मध्यप्रदेश के मौसम पर पड़ेगा।
बाकी जिलों में हल्की बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश के शेष जिलों में हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। अगले चार दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में भारी वर्षा होने की आशंका बनी हुई है।
इंदौर-उज्जैन में बरसात की रफ्तार धीमी
अब तक प्रदेश में हुई वर्षा के आंकड़ों में इंदौर और उज्जैन संभाग सबसे पीछे चल रहे हैं। इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, बुरहानपुर और आगर-मालवा में अभी तक 10 इंच से भी कम बारिश दर्ज की गई है। हालांकि, अगले चार दिनों के दौरान इन क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।