
मौसम विभाग ने बुधवार को विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि आगामी 24 घंटों के भीतर इन क्षेत्रों में लगभग 8 इंच तक बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल, सीहोर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, कटनी, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। वहीं, इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, श्योपुर, हरदा सहित अन्य जिलों में वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

12 जुलाई तक तेज बारिश की संभावना
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, मध्यप्रदेश में इस समय दो ट्रफ लाइनें सक्रिय हैं और साथ ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी प्रभावी है। इन्हीं मौसमी परिस्थितियों के चलते प्रदेश में भारी से अति भारी वर्षा हो रही है। आगामी चार दिनों, यानी 12 जुलाई तक, राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
अब तक 14 इंच बारिश रिकॉर्ड
मध्यप्रदेश में अब तक औसतन 14 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से 74% अधिक है। 9 और 10 जुलाई को एक मजबूत मौसमी प्रणाली के सक्रिय रहने की संभावना है, जिसका प्रभाव विशेष रूप से राज्य के पूर्वी क्षेत्रों में अधिक दिखाई देगा।