भोपाल के कई हिस्सों में आज बिजली रहेगी गुल, इन इलाकों में होगी कटौती, प्रेम नगर-लिबर्टी कॉलोनी में भी रहेगा अँधेरा

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 19, 2025

भोपाल के लगभग 25 क्षेत्रों में मंगलवार को 2 से 5 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी, जिसके कारण बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

बिजली कटौती से प्रभावित क्षेत्रों में शाहपुरा, अशोका सोसायटी, समरधा, प्रेम नगर, लिबर्टी कॉलोनी सहित कई बड़े इलाके शामिल हैं। ऐसे में नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे जरूरी काम पहले निपटा लें, ताकि बाद में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

शहर के ये इलाके रहेंगे प्रभावित

  • सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक शाहपुरा ए सेक्टर, मनीषा मार्केट, ई-7 अशोका सोसायटी, लाला राजपत राय कॉलोनी और आसपास के इलाके प्रभावित रहेंगे।
  • सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक खूजरी, गुर्जर अपार्टमेंट, सांई स्पर्श-2, पलक विहार, शिवलोक फेस-2, रीगल कलश और आसपास के इलाके प्रभावित रहेंगे।
  • सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक समरधा, लिबर्टी कॉलोनी, चिनार कॉलोनी और आसपास के इलाके बिजली कटौती से प्रभावित रहेंगे।
  • दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक आनंदम, कल्याणकुंज, पूर्वांचल फेस-2, रीगल कलश, शिवलोक ग्रीन, अभिनम कैम्पस और आसपास के इलाके प्रभावित रहेंगे।
  • सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चांदबाड़ी, शिवशक्ति नगर, प्रेम नगर और आसपास के इलाके प्रभावित रहेंगे।